पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का काम लगातार जारी है। भीषण गर्मी के दौरान भी लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। दोपहर 1 बजे तक की बात करें तो पूरे पंजाब में 37.80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वही चुनाव के दौरान हिंसक झड़प होने की भी खबर है.

वोट डालने के मामले में बठिंडा जिला पूरे पंजाब से आगे रहा है। दोपहर 1 बजे तक बठिंडा जिले में सबसे ज्यादा 41.17 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। 

VVPAT-Election-voting-2-scaled


आदमपुर के मंमूरपुर बटाला गांव में पोलिंग बूथ पर एक हिंसक झड़प हुई, जिससे दहशत का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के साथ बेरहमी से मारपीट की. जालंधर के वेस्ट इलाके में कांग्रेस और भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

जानें अपने जिले की स्थिति


अन्य जिलों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक अमृतसर में 32.18 फीसदी, श्री आनंदपुर साहिब में 37.43 फीसदी, फरीदकोट में 36.82 फीसदी, फतेहगढ़ साहिब में 37.43 फीसदी, फिरोजपुर में 39.74 फीसदी, गुरदासपुर में 39.05 फीसदी, होशियारपु में 37.07 फीसदी मतदान हुआ। जालंधर में 37.95 प्रतिशत, खडूर साहिब में 37.76 प्रतिशत, लुधियाना में 35.16 प्रतिशत, पटियाला में 39.73 प्रतिशत और संगरूर में 39.85 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि वोटिंग का काम शाम 6 बजे तक चलेगा।

ये उम्मीदवार बठिंडा से चुनाव मैदान में हैं

  • आप-गुरमीत सिंह खुडियां
  • कांग्रेस – जीत मोहिंदर सिंह
  • शिरोमणि अकाली दल – हरसिमरत कौर बादल
  • बीजेपी – परमपाल कौर सिद्धू
  • शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर)- लक्खा सिधाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H