प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और धारदार हथियार जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कटनी के थानों में दर्जनभर से ज्यादा अपराध दर्ज है। आरोपियों को माधव नगर थाना पुलिस गिरफ्तार किया है।    

देर रात घर में घुसे बदमाश, कट्टा अड़ाकर मांगी अलमारी की चाबी, कैश और जेवर समेत 14 लाख का माल लेकर हुए फरार

एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि माधवनगर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पडुआ रोड तालाब के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार जिसमें 5 व्यक्ति कार से उतरकर अंधेरे मे बैठे है व आपस मे बाते कर रहे है कि, नायरा पेट्रोल पंप को लूटना है। सूचना के बाद पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद बदमाशों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने खदेड़ते हुए पांचों बदमाशों को पकड़ा। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई है।  

हादसा या साजिश: किसान के बाड़े में खड़ी JCB में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बदमाशों की तलाशी के दौरान राहुल बिहारी से एक पिस्टल तीन राउंड लोडेड, पंकज जायसवाल से एक 315 बोर का कट्टा एक राउंड लोडेड, आनंद मखीजा से एक धारदार चाकू, नीरज उर्फ कतृ रजक से एक रिवाल्वर चार राउंड लोडेड, करण बिहारी से एक पिस्टल दो राउंड लोडेड मिले। पांचों आरोपियों के द्वारा उपयोग में लायी गई एक लक्जरी स्विफ्ट कार जिसकी तलाशी लेने पर डिक्की से एक लोहे का बका, एक टॉर्च, एक नायलॉन की रस्सी, एक लोहे की राड, एक पेचकस, तीन गमछे और एक काले रंग का बैग मिले। जिसकी कुल कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H