दक्षिण कोरिया के अरबपति कारोबारी चे ताई-वॉन को अवैध संबंध रखना बहुत महंगा पड़ा है।
अदालत ने कारोबारी को अपनी कमाई का 35 फीसदी हिस्सा अपनी तलाकशुदा बीवी को देने का आदेश दिया है।
इसे दक्षिण कोरिया के इतिहास का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है।
अदालत ने उन्हें एक अरब डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ रुपये सेटलमेंट के रूप में देने का ऑर्डर दिया है।
ताई-वॉन की कंपनी एसके इंक दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक है।
इस कंपनी का बिजनस टेलिकॉम, केमिकल और एनर्जी में भी फैला हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताई-वॉन की नेटवर्थ करीब चार लाख करोड़ वॉन है।