कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सोशल मीडिया साइट्स जितनी सरल और कम्युनिकेटिव है इसका जाल उतना की खतरनाक है। आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा सोशल मीडिया एप पर दोस्ती, मुलाकात और फिर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई है।
दरअसल, ग्वालियर के GRMC मेडिकल कॉलेज में 22 साल की MBBS थर्ड ईयर की छात्रा की क्लब हाउस एप के जरिए गुजरात के सूरत में रहने वाले दीप पटेल से दोस्ती हुई। दोनों के बीच दोस्ती के बाद मुलाकात हुई। इस दौरान दीप पटेल ने छात्रा के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। दीप पटेल की गंदी नियत भांप कर छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया। लेकिन बदमाश छात्रा से बदला लेने की नीयत से उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।
छात्रा बीते 4 महीने से लगातार बदमाश से परेशान चल रही थी। तंग आ कर छात्रा ने दीप पटेल की शिकायत कम्पू थाना पुलिस से की है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी दीप पटेल के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक