आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मानपुर थाना इलाके के सरोदा गांव के पास यात्रियों से भरी नाव सीप नदी में पलट गई है। दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोगों को बचा लिया गया है। मृतकों में बच्चे भी शामिल है। 

MP BREAKING: श्योपुर में पलटी नाव, 8 लोग लापता, 3 ने तैरकर बचाई जान, मौके पर SDRF की टीम 

इधर हादसे की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । बताया जा रहा है कि सभी विजयपुर गांव के रहने वाले हैं।

प्रशासन ने की इनकी मौत की पुष्टि

  • परशुराम पुत्र सूरजमल 25 साल
  • आरती पुत्री कान्हाराम 16 साल
  • लाली पुत्री रामवतार 15 साल
  • भूपेंद्र पुत्र रामअवतार 4 साल
  • श्याम पुत्र परशुराम 10 साल
  • रविंद्र पुत्र परशुराम 8 साल
  • परवंता पत्नी परशुराम माली विजरपुर 23 साल

हादसे के वक्त 11 लोग नाव में सवार थे। इसमें से 7 लोगों के शव 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाले।

सीएम मोहन ने लिया घटना का संज्ञान 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर-चंबल नदी में रामेश्वर घाट पर नाव पलटने की घटना को संज्ञान में लिया है। CM ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एवं एसपी को तत्काल पहुंच गए है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ऊर्जा मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुंचने के सीएम ने निर्देश दिए है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H