नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। हर बार सटीक आंकड़े देने वाले New24 टुडेज चाणक्य के एनालिसिस में NDA एक बार फिर से न केवल पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ती बल्कि 400 (±15) का आंकड़ा पार करती हुई दिख रही है, वही इंडिया को 107(±11) सीटें मिलने का अनुमान है। अनुमान के मुताबिक बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। लोकसभा एनालिसिस के मुताबिक बीजेपी को 335 (±15) और कांग्रस को 50 (±11) सीटें मिल सकती है। राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है। खासतौर से उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश में बीजेपी विपक्ष का सूपड़ा साफ कर सकती है।
बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो कांग्रेस का खाता खुलने का अनुमान है। जबकि देशभर में 543 सीटों के आंकड़े आ गए हैं। इनमें NDA को 400 (±15), INDIA को 107 (±11) और अन्य को 36 (±9) सीटें मिलने का अनुमान है।
जानें, किस राज्य में क्या स्थिति दिखाई दे रही है
मध्यप्रदेश में बीजेपी को सभी 29 (± 2) सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सभी 11 (±1) सीटों पर क्लीन स्वीप कर सकती है। दिल्ली में बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है और उसके खाते में 6 सीटें (± 1) आ सकती हैं। झारखंड में 14 में से बीजेपी को 12 सीटें (± 2) और कांग्रेस को 2 (± 2) सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। हरियाणा में 10 में से बीजेपी को 6 (±2) और कांग्रेस को 4 (±2) सीटें मिल सकती हैं।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 68 (±7) और कांग्रेस को 12 (±6) सीटें मिलने का अनुमान है। असम में बीजेपी को 12 (± 2), कांग्रेस को 1 (± 1) और अन्य को 1 (± 1) सीटें मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी को 33 (± 5) और कांग्रेस को 15 (± 5) सीटें मिलने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी चारों सीटें (±1) जीत सकती हैं जबकि कांग्रेस के लिए (±1) का खाता खुलना मुश्किल दिख रहा है। पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी को 4 (± 3), कांग्रेस को 4 (± 3), आप को 2 (± 2) और अन्य को 3 (± 1) सीटें मिल सकती हैं। असम की 14 सीटों में से बीजेपी को 12 (± 2), कांग्रेस को 1 (±1) और अन्य को 1 (±1) सीटें मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी को 33 (±5) और कांग्रेस को 15 (±5) सीटें मिल सकती हैं।
कर्नाटक में 28 में से बीजेपी को 24 (±4) और कांग्रेस को 4 (±4) सीटें मिलने का अनुमान है। तेलंगाना में बीजेपी को 12 (±2), कांग्रेस को 5 (±2) और अन्य को 0 (±1) सीट मिलने का अनुमान है। आंध्र प्रदेश की टीडीपी+ को 22 (±3) और वाईआरएस कांग्रेस को 3 (±3) सीटें मिल सकती हैं। बिहार में 40 सीटों में से बीजेपी को 36 (±4), कांग्रेस को 4 (±4) और अन्य को 0 (±1) सीट मिलने का अनुमान है। राजस्थान में बीजेपी को 22 (± 3) सीटें, कांग्रेस को 2 (± 2) सीटें और अन्य को 1 (±1) सीट मिल सकती है। ओडिशा में बीजेपी को 16 (±3), बीजेडी को 4 (±2) और कांग्रेस को 1 (±1) सीट मिल सकती है।
उत्तराखंड में बीजेपी के पास 5 (±1) और कांग्रेस के पास 0 (±1) सीटें जाने का अनुमान है। गुजरात में 26 सीटों में से बीजेपी को 26 (± 2) और कांग्रेस को 0 (± 2) सीटें मिल सकती हैं। केरल में यूडीएफ को 15 (± 3), एलडीएफ को 1 (± 1) और बीजेपी+ को 4 (± 3) सीटें मिलने का अनुमान है। तमिलनाडु में AIADMK+ को 0 ± 2 सीटें, डीएमके+ को 29 ± 5 सीटें और बीजेपी+ को 10 ± 4 सीटें मिलने का अनुमान है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक