Crime News. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में प्रेमी के भरोसे शादी के चंद दिनों बाद ही पति से संबंध विच्छेद करने वाली सीएचओ वर्षा रानी (25) को प्रेमी से भी धोखा मिला. इससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन उरई मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बहन ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपी भी स्वास्थ्य विभाग में ही तैनात है.
पठानपुरा मोहल्ला नई बस्ती निवासी मेघा ने बताया कि उनके पिता रमेशचंद्र स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी थे. उनकी मौत के बाद बड़ी बहन वर्षा (25) को मृतक आश्रित में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) की नौकरी मिली. मुस्करा में उनकी तैनाती थी. 22 जून 2022 को सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी पंकज सिंह से उनकी शादी हुई.
इसे भी पढ़ें – पत्नी करती थी किसी लड़के से बात, भड़का पति, मिट्टी तेल डालकर बीवी को जिंदा जलाया, 7 महीने पहले हुई थी लव मैरिज
मेघा ने बताया कि शादी के बाद बहन वर्षा का विभाग के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने पति से दूरियां बना लीं. 25 मई को दहेज का सामान वापस लेकर स्टांप पर पति से संबंध विच्छेद की सहमति लिख दी. आरोप लगाया गुरुवार शाम उनकी बहन को प्रेमी ने ठुकरा दिया. जिससे आहत होकर वर्षा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन सीएचसी ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया. उरई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक