शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस की चल रही बैठक समाप्त हो गई है. इसी बीच बैठक के अंदर की खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के नेतृत्व ने आलाकमान के सामने 6 से 7 सीटें जीतने का दावा किया है. जबकि 4 से 5 सीटों पर कड़ा मुकाबला होने की बात कही है.

दरअसल, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, समेत लोकसभा के सभी प्रत्याशियों, सभी राज्यों के पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे. जिसमें सभी नेताओं से फीडबैक लिया गया. इस दौरान एमपी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने 6 से 7 सीटें जीतने का दावा किया.

देश ने अवसरवादियों को नकाराः एग्जिट पोल पर पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले- 400 से अधिक सीटें जीतेंगे

कांग्रेस नेतृत्व ने सभी पीसीसी चीफ से पूछा गया कि किस राज्य में कितनी सीट आ रही है. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को मतगणना स्थल पर पूरे समय डटे रहने के निर्देश दिए गए. बैठक में एग्जिट पोल को कांग्रेस के सभी नेताओं ने नकार दिया. बताया जा रहा है कि बैठक अंदर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस बार का चुनाव जनता ने लड़ा है.

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय ने एग्जिट पोल पर उठाये सवाल: X पर लिखा- Exit poll में राजगढ़ शामिल नहीं, मतगणना एजेंट्स नतीजे घोषित होने तक अपनी टेबल ना छोड़ें

गौरतलब है कि एक्जिट पोल आने के बाद आज चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस की बड़ी हुई है. सभी एक्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी को भारी बहुमत मिलते हुए दिख रहा है. तीसरी बार बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की सरकार बनने का अनुमान है. अब एग्जिट पोल को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं कई तरह के दावे कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H