शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Nursing College Scam: मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच के लिए सीबीआई 6 नई टीम बनाएगी। 599 से ज्यादा कॉलेज की जांच के लिए टीम बनाई जाएगी। सभी कॉलेज की जांच में एक साल का समय लग सकता है। सीबीआई जांच के लिए जांच के SIT भी बना सकती है।
बता दें कि रिश्वत का मामला सामने आने के बाद फिर से जांच होनी है। रिश्वत लेकर कई कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में जगह दी गई थी। सीबीआई के अधिकारियों पर भी पैसे लेकर कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में शामिल करने के आरोप लगे हैं।
जांच करने वाले अधिकारी ही बिक गए
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सालों तक फर्जी नर्सिंग कॉलेज प्रदेश में संचालित होते रहे और स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लगाते रहे। हैरानी की बात तो ये है कि घोटाला उजागर हुआ और सीबीआई को जांच सौंपी गई लेकिन जांच करने वाले अधिकारी ही बिक गए।
घोटाला उजागर होने के बाद एक्शन में सरकार
लाखों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाने वाले इस घोटाले में माफिया, नेताओं और अफसरों का गठजोड़ सामने आया है। सरकार तक शिकायत पहुंची, लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे रहे और घोटाला होता गया। अब मामला उजागर होने पर कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक