मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश बुरहानपुर जिले में शनिवार को सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से बवाल हो गया। शहर के इतवारा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के पोस्ट शेयर करने के बाद दो पक्षों में तनाव बढ़ा गया, जो कि पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शोराब कुरैशी ने थाने में जतन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई में देरी होने से दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया। कुछ देर बाद नारेबाजी और हंगामा के बाद पुलिस वाहन पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया। इधर, इसकी सूचना मिलते ही गणपति थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आजाद नगर क्षेत्र की गलियों में भी सर्चिंग की। वहीं पुलिस बल से हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।
मौके पर पहुंचे एएसपी अंतरसिंह कनेश और सीएसपी गौरव पाटीदार ने स्थिति को नियंत्रित किया। भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि समाजसेवी नफीस मंजा खान, अजय रघुवंशी, जहीरूद्दीन अर्श, वह तमाम जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत करवाया। पुलिस की कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
MP Nursing College Scam: 6 नई टीम बनाएगी CBI, कॉलेजों की जांच में लग सकता है एक साल का समय
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक