Rajasthan News: हिंडौनसिटी. सूरौठ कस्बे में ज्वेलरी शॉप पर व्यापारी का ध्यान भटका कर करीब साढ़े 16 लाख रुपए के आभूषण चोरी करने वाली बागड़ी गैंग की पांच इनामी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिलाओं के चार पुरुष साथी फरार हैं. पुलिस ने महिलाओं पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित था.
हिण्डौन के एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह ने मामले का खुलासा करते मीडिया को बताया कि 22 मई को सूरौठ स्थित सोने चांदी की दुकान पर चार महिलाएं दो-दो के समूह बनाकर पहुंची तथा व्यापारी रामू सोनी से कुछ आभूषण खरीदने की बात कही. महिलाओं ने व्यापारी को कान में बाली पहनाने का नाटक कर बातों में उलझा लिया. इस दौरान काउंटर के पास बैठी दो महिलाओं में से एक ने सोने के आभूषण से भरा डिब्बा अपने कपड़ों में छुपा लिया.
इस दौरान एक साथी अन्य महिला ने सामने की दुकान पर जाकर व्यापारी को कुछ सामान खरीदने के लिए बातों में उलझाए रखा. महिलाएं सोने के आभूषण से भरा डिब्बा लेकर कुछ ही देर में दुकान से निकल गई तथा अपने चार पुरुष साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई. पुलिस ने इनपुट के आधार पर ट्रेन से आ रही गैंग की पांच महिला सदस्यों को हिंडौन रेलवे ओवरब्रिज के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
उन्होंने बताया कि बागड़ी गैंग की शातिर चोर महिला खुशबू बाई, मौसम बाई, प्रमिला, विनती बाई एवं सीमा उर्फ शीला को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं कोटा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि 22 मई को सूरौठ में वारदात करने के बाद आरोपी महिला, पुरुष चौथ का बरवाड़ा माता मंदिर पहुंचे एवं मनौती पूरी होने पर पूजा अर्चना की. वहां से यह लोग कापरेन पहुंचे एवं माल का बंटवारा कर अलग-अलग रवाना हो गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- WPL 2025: RCB में हुई इस स्टार गेंदबाज की एंट्री, अकेले अपने दम पर पलट सकती है मैच का रुख
- विष्णुदेव का सुशासन : नियद नेल्ला नार योजना से बदल रही बस्तर की तस्वीर, जगमगा रहा गांव, घर और आंगन
- कैदियों की अप्राकृतिक मौत पर मिलेगा मुआवजा ! HC ने सरकार को नीति बनाने के दिए निर्देश
- Bihar News: पटना में प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों के साथ किया गंगा स्नान, फिर…
- गंजम : पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने की अपनी बहन की हत्या