Rajasthan News: जयपुर. डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) में नौकरी लगाने का झांसा देकर 92 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो ठगों के खाते में 5 व 7 रुपए निकले हैं.
आरोपियों ने कुछ ही दिनों में 92 लाख रुपए खर्च कर दिए. पुलिस रिमांड अवधि पूर्ण होने पर तीन जून को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस अब इन दोनों ठगों से बरामदगी का प्रयास कर रही है. थानाप्रभारी अनिल कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि 92 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी पूरण चन्द्र शर्मा के खाते में पांच रुपए मिले हैं जबकि अजय कुमार उर्फ नेताजी के एक खाते में सात रुपए और दूसरे खाते में 300 रुपए मिले हैं.
ऐसे में पुलिस की बरामदगी इन ठगों से अधूरी है. आरोपी अजय ठगी करने के बाद दिल्ली से फरार हो गया और मुम्बई में जाकर रहने लग गया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ठगी के 92 लाख रुपयों में से कुछ रुपए अपने अन्य साथियों को दे दिए थे. बचे हुए रुपए खुद पर खर्च कर दिए.
यह था मामला
परिवादी दीपक कुमार ने 22 मई 2024 को रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसकी नौकरी हीआरडीओ में लगवाने के नाम पर 92 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच शुरू की और आरोपी पूरण शर्मा व अन्य की तलाश की गई. आरोपी खुद के नकान से फरार हो गए और खुद के मोबाइल नम्बर भी बदल लिए. इसके बाद टीम ने पता किया तो आरोपी पूरण शर्मा का न्यू उस्मानपुर करतार नगर गागड़ी विस्तार व दिल्ली शहर नोएडा में अस्थाई निवारा करना पाया. वहीं एक अन्य आरोपी का पालघर मुम्बई में छिपा होना सामने आया. इस पर टीम ने दबिश देकर पूरण व अजय को पकड़ लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विष्णुदेव का सुशासन : नियद नेल्ला नार योजना से बदल रही बस्तर की तस्वीर, जगमगा रहा गांव, घर और आंगन
- कैदियों की अप्राकृतिक मौत पर मिलेगा मुआवजा ! HC ने सरकार को नीति बनाने के दिए निर्देश
- Bihar News: पटना में प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों के साथ किया गंगा स्नान, फिर…
- गंजम : पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने की अपनी बहन की हत्या
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें …