अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। भाटापारा रेलवे स्टेशन में उस वक्त सनसनी फैल गई. टिकट काउंटर के पास एक अज्ञात युवा की लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. मृत युवक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज भाटापारा रेल्वे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस भाटापारा घटना की जांच कर रही है. वहीं मृतक के पास से पुलिस को कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है. जिससे उसकी शिनाख्ती में पुलिस को दिक्कत आ रही है. रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को सुरक्षित रखवा दिया है और पहचान के लिए उसकी फोटो भी जारी कर दी है.
जीआरपी भाटापारा प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक तम्बाखू कलर का चेक शर्ट और जींस-पेंट पहना हुआ है, चेहरे पर हल्की दाढ़ी है. पंचनामा कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है और आसपास के थानों में सूचना दी गई है. परिजनों की तलाश किया जा रहा है. जीआरपी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिले तो वे भाटापारा पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक