अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को बड़ा हो गया, जहां कोयले से भर ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार युवकी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी के मदद से मलबे में दबे युवक को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, घटना शहडाले-रीवा स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम सरसी चंदौला के पास की है। जहां कोयले से भरा ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान साइड से बाइक सवार तेजराम यादव गुजर रहा था। जो कि कोयले के नीचे आ गया, जिसमें एक की मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गोहपारू थाना पुलिस और कमिश्नर, ADGP, एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल ? राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, आरक्षक पर तलवार से किया हमला, पीड़ित ने कहा- Police ने समय पर नहीं की कार्रवाई
पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकालने के लिए घंटों तक जेसीबी से काेयला हटवाया, तब कहीं जाकर शव को बाहर निकाया जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक कोयला लेकर शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक