भोपाल। MP TOP NEWS: 6 जून को गंगा दशमी का पर्व है, जिसमें प्रदेश वासियों से की हिस्सा लेने की CM मोहन ने अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं। पं. धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘शुक्ला जी से कह देना कि घर से नहीं निकल पाओगे।’ नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में जांच के लिए सीबीआई 6 नई टीम बनाएगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर (MP TOP NEWS)…

5 से 16 जून तक चलेगा ‘नमामि गंगे अभियान

6 जून को गंगा दशमी का पर्व है। इस पर्व को लेकर मध्य प्रदेश सरकार काफी तैयारियां कर रही है। इस बीच नदी, तालाब, कुएं और तमाम बावड़ी को साफ़ करने का काम किया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देते हुए बताया कि 05 जून पर्यावरण दिवस से लेकर 16 जून गंगा दशहरा तक अभियान चलेगा। सीएम ने प्रदेशवासियों से ‘नमामि गंगे अभियान’ में भाग लेने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जल चेतना बढ़ाने के लिए गतिविधियां होंगी।  पढ़े पूरी खबर

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय ने एग्जिट पोल पर उठाये सवाल

 लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने और विभिन्न मीडिया समूहों द्वारा नतीजों को लेकर आए एग्जिट पोल पर सियासत चर्चा गर्म है। इसी कड़ी में राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाये है। पढ़े पूरी खबर

‘कल ही ठोक देंगे…’, पं. धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और एक व्यक्ति की बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘शुक्ला जी से कह देना कि घर से नहीं निकल पाओगे। हम कल ही ठोक देंगे इन्हें, पूरी राजनीति खत्म कर देंगे, कइयों नई तो नगड़िया बज जेहै’। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। पढ़े पूरी खबर

MP Nursing College Scam: 6 नई टीम बनाएगी CBI

मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच के लिए सीबीआई 6 नई टीम बनाएगी। 599 से ज्यादा कॉलेज की जांच के लिए टीम बनाई जाएगी। सभी कॉलेज की जांच में एक साल का समय लग सकता है। सीबीआई जांच के लिए जांच के SIT भी बना सकती है। पढ़े पूरी खबर

आरक्षक पर तलवार से किया हमला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आरक्षक पर तलवार से हमला कर दिया। बताया गया कि पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। यह पूरा मामला कमला नगर थाना इलाके का है। पढ़े पूरी खबर

एग्जिट पोल पर पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न होने और देशभर के मीडिया संस्थानों द्वारा नतीजों को लेकर एग्जिट पोल पर सियासत गर्म है। एक्जिट पोल के नतीजों पर मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व बीजेपी न्यू ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है। यह तय है कि अंतिम परिणाम में भाजपा गठबंधन चार सौ से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और नरेंद्र मोदी फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। पढ़े पूरी खबर

छात्रा से रेप: घर बुलाकर बनाया हवस का शिकार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा का उसके ही कोचिंग में पड़ने वाले युवक दोस्त ने छात्रा का जीवन बर्बाद कर दिया। दोस्त ने विश्वास में लेकर छात्रा को अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया। और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर छात्रा के फोटो और वीडियो बना लिया। आरोपी ने फिर धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो यह फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। पढ़े पूरी खबर

वाटर फॉल में डूबने से युवक की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक जोहिला फाल (Johilla Falls) में पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। वहीं मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे, किसी ने मदद नहीं की। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या: बड़ा तालाब में कूदकर दी जान, घर की किस्त नहीं चुकाने से था परेशान

निजी स्कूल संचालक की मोनोपॉली का मामला

शहर के निजी स्कूल में फीस वृद्धि और किताबों की मोनापली मामले में एक स्कूल प्रबंधन द्वारा सबूत मिटाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इसी कड़ी में शहर के स्टेम फील्ड स्कूल प्रबंधन सबूत मिटाने के प्रयास में था। नकली किताबें जमा कराने अभिभावकों को रविवार को स्कूल बुलाया गया। स्कूल प्रबंधन किताबें जमा करा साक्ष्य मिटाने की फिराक में था। पढ़े पूरी खबर

मुस्लिम समाज को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

मध्य प्रदेश बुरहानपुर जिले में शनिवार को सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से बवाल हो गया। शहर के इतवारा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के पोस्ट शेयर करने के बाद दो पक्षों में तनाव बढ़ा गया, जो कि पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H