मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election) के 7 चरण संपन्न हो चुके हैं और अब इंतजार है तो मतगणना (Counting of Votes) का। कल यानी 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना होनी है। इसी बीच राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल (Central Jail) में मतगणना का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस (Bhopal Traffic Police) ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना को लेकर यहां के यातायात व्यवस्था (Transportation System) में परिवर्तन किया गया है।
मतगणना के लिए ट्रैफिक डायवर्जन
मंगलवार को अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल में मतगणना होगी। ऐसे में सुबह 6 बजे से लेकर मतगणना पूरी होने तक यहां के यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। वहीं मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आवागमन कर सकेंगे। घर से निकलने से पहले एक बार इस व्यवस्था को जान लीजिए।
- सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निग एवं कोर्ट चैराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया, लोकपरिवहन सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैदा मिल के पास से सेंट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- जो वाहन जहांगीराबाद से एप.पी नगर की ओर आवागमन करने के लिए शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेगें।
- प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता और भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेगें।
- ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चैराहा एवं निमार्ण भवन की ओर से जा सकेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक