सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) देश में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है। बढ़ते तापमान ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। आलम ये है कि बिजली लोड बढ़ने से विद्युत उपकरणों में अचानक आग लग जा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर जिले के डबरा से सामने आया है। यहां अस्पताल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से स्टोर रूम के बिजली उपकरणों में भीषण आग लग गई। आग को लगते देख अस्पताल में मौजूद स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया।
जिला अस्पताल में भिड़े दो पक्षः फांसी लगाकर महिला की मौत के बाद विवाद, गुस्साए लोगों ने कार के कांच तोड़े
इस दौरान एंबुलेंस चालक किशोर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल अग्निशमन यंत्र से फायर कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही की तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्टोर रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य अस्पताल संबंधी सामग्री कागज के डिब्बों में रखी हुई थी।
MP Board 5th-8th Exam: एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं की पुनः परीक्षा आज से, 2 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
एंबुलेंस चालक किशोर ने बताया की आग लगते देख स्टाफ के लोग घबरा गए। मैंने तत्काल अग्निशमन सिलेंडर उठाए और जलती हुई आग पर फायर कर दिए। आग बुझाने में दो सिलेंडर लगे जब आग पर काबू पाया गया। बता दें कि डबरा अंचल का तापमान 45–47 डिग्री के आसपास उतार चढ़ाव पर है। ऐसे में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है। वहीं तापमान के कारण विद्युत उपकरण भी लोड बढ़ने से आग का शिकार हो रहे हे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक