कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभाओं की मतगणना की जाएगी। ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर विधानसभा, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण के लिए 6 अलग-अलग कमरों में 21-21 टेबल बनाई गई है। वहीं भितरवार विधानसभा के लिए 16 टेबल लगाई गई है। जबकि शिवपुरी जिले की करेरा और पोहरी विधानसभा जो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आती है, इनकी मतगणना शिवपुरी में की जाएगी।

डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस की काउंटिंग सभी 8 विधानसभा की ग्वालियर में ही की जाएगी। सुबह 6.30 बजे प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को खोल कर 8 बजे से काउंटिंग शुरू की जाएगी। थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम के साथ ही सुबह 9 बजे के लगभग पहला रुझान सामने आने का दावा जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से किया गया है। गौरतलब है कि ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा के भरत सिंह कुशवाह और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच सीधा मुकाबला हैं। ऐसे में जनता ने किसको अपना आशीर्वाद दिया है, यह कल 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H