लोकसभा चुनाव:  UP की इस सीट पर सबसे पहले आएगा रिजल्ट, जानिए परिणाम में कहां होगी देरी

4 जून को वोटों की गिनती है.  उत्तर प्रदेश में 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

मतगणना स्थल की हर गतिविधि को मॉनिटर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से पीने के पानी, शेड, से लेकर पंखा-कूलर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रेनवा के मुताबिक सबसे पहले पोस्टल बैलेट  की गिनती की जाएगी

और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी.

कानपुर लोकसभा में सबसे कम 1607 पोलिंग बूथ होने के कारण नतीजे सबसे पहले आयेंगे

और गाजियाबाद के सबसे अधिक  3092 बूथ होने के कारण यहां के नतीजे सबसे देरी में आने का अनुमान है.