रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मट्ठा-चावल खाने से एक ही परिवार के करीब डेढ़ दर्जन लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला दतिया जिले के जिगनिया ग्राम का है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने सुबह मट्ठा-चावल खाया था। इसके बाद से उल्टी-दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद परिवार के लोगों को इलाज के लिए इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
जहां 8 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जबकि अन्य लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। डॉक्टरों की मानें तो सभी खतरे से बाहर हैं।
क्या होती है फूड पॉइजनिंग
फूड पॉइजनिंग एक तरह की फूडबोर्न बीमारी है। अगर कोई व्यक्ति दूषित या विषाक्त भोजन खा लेता है तो उसे फूड पॉइजनिंग हो सकती है। यह साइलेंट डिजीज नहीं है। इसलिए फूड पॉइजनिंग होने पर मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक