लू के कारण बाल भी होते है खराब, जानिये कैसे रखें इनका ध्यान...

घर से बाहर जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी त्वचा और बालों का भी ख्याल रखना पड़ता है

इस मौसम में अगर बालों का ध्यान सही से ना रखा जाए तो यह काफी रुखे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं

रूखेपन की वजह से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं

ऐसे में जब कमजोर बाल लू-लपट में खुले रहेंगे तो उनके साथ कई अन्य समस्याएं भी सामने आने लगती हैं

जब भी बाहर जाएं तो टोपी, स्कार्फ या छतरी का उपयोग करें

हीट प्रोटेक्टेट स्प्रे करें इस्तेमाल

गीले बालों को धूप से बचाएं

सही शैंपू और कंडीशनर का चुनाव

तेल की मालिश