Rajmahal Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड के प्रमुख सीटों में से एक राजमहल लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है। इस बार राजमहल सीट पर 14 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। जेएमएम (JMM) का गढ़ माने जाने वाली इस सीट इस बार जेएमएम के विजय कुमार हांसदा और भाजपा के ताला मरांडी के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके अलावा झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी चुनावी मैदान में हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में जनता किसके सिर पर ताज सजाती है।
बता दें, देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू हुआ और 1 जून तक 7 चरणों में संपन्न हुआ. वहीं झारखंड में 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. आज सुबह से ही राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती शुरु हो गई है. सुबह के 8:30 बजे तक पहले रुझान भा आने शुरु हो जाएंगे. सभी प्रत्याशीयों और वोटरों की निगाहें मतगणना के आंकड़ों पर टिकी हुई है.
राजमहल लोकसभा सीट में 70.78 प्रतीशत वोटिंग हुई। वहीं झारखंड राज्य में कुल 2.58 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने वोट दिये हैं. यानी चार चरणों में राज्य के कुल 66.19 प्रतीशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर 244 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है, जिसका फैसला आज सामने आने वाला है.
झारखंड में अलायंस के साथ चुनावी मैदान में पार्टियां
राज्य की 14 लोकसभा सींटों पर भाजपा नेतृत्व वाली NDA गठबंधन और कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. झारखंड में कांग्रेस ने जेएमएम, आरजेडी और माले के साथ मिलकर चुनावी मैदान में पूरे 14 प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें से 7 पर कांग्रेस के प्रत्याशी, 5 पर जेएमएम के प्रत्याशी और एक-एक सीट पर माले और आरजेडी के के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सभी सीटों पर दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों के विवरण कुछ इस प्रकार हैं:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक