CG Train Cancel, बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 7 जून से 6 जुलाई 2024 तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा. इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 को रद्द कर दिया है, वहीं 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में रेल यात्रा की योजना बना रहे है तो असुविधा से बचने नीचे दी हुई लिस्ट चेक करें.

क्रमांकदिनांकगाडी संख्यारद्द होने वाली गाड़ी
125 जून, 02 जुलाई22619बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस
223, 30 जून22620तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
324 जून, 01 जुलाई22815बिलासपुर-एर्णाकुलम जंएक्सप्रेस
424 जून, 01 जुलाई22815बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
526 जून, 03 जुलाई22816एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस
626, 29 जून, 03, 06 जुलाई22647कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस
724, 27 जून, 01, 04 जुलाई22648कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस
824 जून07005सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
927 जून07006रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
1026 जून07007सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
1128 जून07008रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
1222, 29 जून07051हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
1325 जून, 02 जुलाई07052रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
1424, 26 जून, 01, 03 जुलाई03253पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
1526 जून, 03 जुलाई07255हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
1628 जून, 05 जुलाई07256सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
क्रमांकदिनांकगाडी संख्यापरिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
122 जून, 05 जुलाई20805विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस
222 जून, 05 जुलाई20806नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस
327 जून, 04 जुलाई20803विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस
423, 30 जून20804गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस
523, 30 जून20819पूरी-ओखा एक्सप्रेस
626 जून, 03 जुलाई20820ओखा-पूरी एक्सप्रेस
724, 28 जून, 01, 05 जुलाई12803विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
823, 26, 30 जून, 03 जुलाई12804निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H