Punjab Lok Sabha Result 2024: चंडीगढ़. लोकसभा मतदान की काऊंटिंग शुरू हो गई है. 27 अलग- अलग स्थानों पर 48 इमारतों में कुल 117 गिनती केंद्र स्थापित किए गए है. करीब 15,000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, प्रत्येक जिले में 450 से अधिक पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के कर्मी मतगणना केंद्रों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. हर काऊंटिंग सैंटर पर एक सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर और सहायक स्टाफ रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.
दोपहर तक चुनाव नतीजे साफ होने की संभावना है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अधिकांश काऊंटिंग स्थान जिला मुख्यालयों में स्थित है. जबकि, 7 स्थान जिला मुख्यालयों से बाहर है. जिनमें, अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धुरी, छोकरा राहों-नवां शहर और खूनी माजरा (खरड़) शामिल हैं. संगरूर और नवांशहर में जिला मुख्यालयों पर मतगणना नहीं की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके अलावा, त्वरित प्रतिक्रिया दल भी मौजूद हैं जो किसी भी घटना से तुरंत निपटने के लिए है, ताकि चुनावी प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित हो सके.
ऑल इंडिया सर्विसेज व सिक्लि सर्विसेज कॉडल के कुल 64 काउंटर ऑब्जर्वर वोटों की गिनती के लिए तैनात किए गए हैं. सिबिन सी ने बताया कि इन मतगणना केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. ये स्ट्रांग रूम डबल लॉक सिस्टम से सुरक्षित हैं और लगातार सीसीटीवी की निगरानी में है. पार्टियों के प्रतिनिधि और अधिकृत कर्मचारी प्रत्येक स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन पर सुरक्षा की निगरानी कर सकते हैं, जो आसपास के क्षेत्र की लाइव फुटेज प्रदर्शित करती हैं. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के बारे में सिबिन सी ने बताया कि मतगणना केंद्रों के आसपास श्री लेयर सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है. केंद्रों तक पहुंच को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है. केवल मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति है.