लखनऊ। Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज मतदान के बाद किस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा होगा और किसे हार का मुंह देखना होगा यह साफ़ हो जाएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी हो गई है। लेकिन नतीजों से पहले ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा से चुनाव लड़ रहे रविदास मेहरोत्रा ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ‘अगर धांधली हुई तो अपने साथ लाल कफन लाये हैं, उसी में लिपट कर जाएंगे। संघर्ष करेंगे लेकिन जुल्म नहीं सहेंगे।
सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के इस बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एग्जिट पोल की आलोचना की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने मतगणना पर कहा, “विपक्ष ने एग्जिट पोल की आलोचना की है। लेकिन आप देखेंगे कि चाहे पोस्टल बैलेट हो या सामान्य वोट, भाजपा के बढ़त लेने की संभावना है।”
पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे रवि किशन
गोरखपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि “ये ऐतिहासिक है। रामराज्य कायम रहेगा। दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। देश की जनता ने देश को जिताया है और पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। “
रवि किशन ने कहा कि EVM मेरे सपने में आकर बोली कि मैं बड़ी दुखी हूं। जब कांग्रेस जीतती है तो मैं अच्छी हूं। वहीं मथुरा से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर ने कहा, इंडिया अलायंस सरकार बनाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। यह जीत (धनगर की जीत) बृज के लोगों की होगी। यह 1000% बांके बिहारी और मां यमुना की जीत होगी।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक