lok-sabha-election-results-2024-india-election-news-updates-live- दिल्ली लोकसभा चुनाव परिणाम आज घोषित होने जा रहे हैं. वोटों की गिनती के लिए 7 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी. राजधानी में इस बार 7 लोकसभा सीटों के लिए बीते माह 25 मई को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सातों मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी और उसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे. कुल 89,21,495 मतों की गिनती के लिए लगभग 21 से 28 चक्र की मतगणना होगी. कुल 58.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इस बार दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप)-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला था. ‘आप’ और कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं और दोनों दल दिल्ली में पहली बार गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे थे. इसके तहत ‘आप’ ने 4 और कांग्रेस ने 3 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी काफी वोटोंं से आगे चल रहे हैं.
गोपाल राय बोले- हमें भरोसा है कि तानाशाही हारेगी और INDIA गठबंधन जीतेगा
Delhi Lok Sabha Election Results 2024 Live : दिल्ली में लोकसभा चुनाव की मतगणना पर दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता गोपाल राय ने कहा कि हमें भरोसा है कि तानाशाही हारेगी और INDIA गठबंधन जीतेगा और इस देश में तानाशाही के खात्मे की शुरुआत होगी.