Ghazipur Lok Sabha Election Result 2024. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. इन सीटों पर सपा समेत इंडियाग गठबंधन को लगातार भारी बढ़त मिल रही है. सपा और कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर आगे है और एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य एक सीट पर आगे है. गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी भारी मतों से आगे चल रहे हैं.
गाजीपुर लोकसभा सीट पर चौथे राउंड में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 27596 मतों से आगे चल रहे हैं. अफजाल अंसारी को चौथे राउंड में 169784 वोट मिले हैं. भाजपा के पारसनाा राय को 142187 वोट मिले हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी डॉ. उमेश कुमार सिंह तीसरे नंबर पर हैं, उनको 57990 वोट मिले है. गाजीपुर लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट को हाई प्रोफाइल माना जाता है. फिलहाल यहां से अफजाल अंसारी सांसद हैं, जो 2019 के चुनाव सपा-बसपा गठबंधन से बसपा से जीते थे और मनोज सिन्हा को ही हराया था. अबकी बार भी अफजाल अंसारी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन इस बार सपा के सिंबल पर लड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक