Punjab Loksabha Result 2024:  पंजाब में कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है. हालांकि परिणाम के लिए अभी और इंतजार करना होगा. पंजाब इस बार बाजी किसके साथ लगने जा रही है,  यह कुछ घंटे में स्पष्ट होने लगेगा. पंजाब को लेकर असमंजस बना हुआ है. चंडीगढ़ की बात करें तो  कांग्रेस के मनीष तिवारी और भाजपा के संजय टंडन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. चार राउंड की काउंटिंग के बाद मनीष तिवारी 5027 वोटों से आगे हैं. वहीं बसपा की डॉ रितु सिंह को 2633 वोट मिले हैं.

कौन कहां से आगे (Punjab Lok Sabha Result 2024)

जालंधर – चरणजीत चन्नी (कांग्रेस)

अमृतसर – गुरजीत औजला (कांग्रेस)

लुधियाना – अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (कांग्रेस)

फरीदकोट – सरबजीत खालसा (निर्दलीय)

खडूर साहिब – अमृतपाल सिंह (निर्दलीय)

संगरूर – गुरमीत सिंह मीत हेयर (आप)

होशियारपुर – राजकुमार चब्बेवाल (आप)

आनंदपुर साहिब – मलविंदर कंग (आप)

गुरदासपुर – सुखजिंदर रंधावा (कांग्रेस)

बठिंडा – हरसिमरत कौर बादल (शिअद)

फतेहगढ़ साहिब – गुरप्रीत सिंह जीपी (आप)