रायपुर. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 17 नवंबर को रायपुर में रोड शो आ रहे है. जिनका पहले रोड शो 5 बजे से शुरु होने वाला था, लेकिन अब परिवर्तन किया गया है जिससे रोड शो अब 4 बजे से ही शुरु हो जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल रहेंगे.
अमित शाह आज शाम चार बजे गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुढ़ियारी पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, रामनगर मोड़, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, जवाहर नगर, ललिता चौक यशवंत गौर चौक, सत्तीबाजार, सदर बाजार, मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चौक पर शाम सात बजे पहुंचेंगे. इस रोड शो में रायपुर दक्षिण, पश्चिम, उत्तर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी शामिल होंगे.