Lok Sabha Election Result 2024. उत्तर प्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के दोपहर 12.10 बजे के आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी को 35 और कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त है. जबकि बीजेपी को 34 और आरएलडी को 2 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अनुप्रिया पटेल खुद मिर्जापुर से पीछे चल रही हैं और उनकी पार्टी के राबर्ट्सगंज उम्मीदवार भी पीछे हैं. घोसी से राजभर और संत कबीर नगर से निषाद भी पिछड़ गए हैं. गाजीपुर से अफजाल अंसारी को लगातार बढ़त मिल रही है. 27 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अंसारी बीजेपी से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के पारसनाथ राय गाजीपुर में लगातार पिछड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Mainpuri Lok Sabha Election Result 2024: मैनपुरी से डिंपल यादव आगे, बीजेपी के जयवीर सिंह पीछे

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर सपा के चौ. बिजेंद्र सिंह 3303 वोट से आगे है. बिजेंद्र सिंह को 124895 वोट मिले हैं. भाजपा सतीश गौतम को 121192 वोट मिले हैं. वहीं बसपा हितेंद्र बंटी को 25441 वोट मिले हैं. वहीं नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद रावण आगे चल रहे हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि अभी लगभग पांचवें राऊंड की काउंटिंग शुरू हुई है, हम 50 हजार वोट से आगे चल रहे है. जैसे-जैसे राऊंड बढ़ेंगे वैसे वैसे जीत का अंतर बढ़ता जाएगा.

जानिए इन 13 सीटों पर काैन है आगे-

  1. बांसगांव में भाजपा के कमलेश पासवान आगे
  2. लालगंज में सपा के दरोगा सरोज आगे
  3. आजमगढ़ में सपा के धमेंद्र यादव आगे
  4. घोसी में सपा के राजीव राय आगे
  5. सलेमपुर में भाजपा के रवींद्र कुशवाहा आगे
  6. बलिया में सपा के सनातन पांडेय आगे
  7. जौनपुर में सपा के बाबू सिंह कुशवाहा
  8. मछलीशहर में सपा की प्रिया सरोज आगे
  9. गाजीपुर में सपा के अफजाल अंसारी आगे
  10. चंदौली में सपा के वीरेंद्र सिंह आगे
  11. भदोही में भाजपा के विनोद कुमार बिंद आगे
  12. मिर्जापुर में सपा के रमेश बिंद आगे
  13. रॉबर्ट्सगंज में सपा के छोटेलाल खरवार आगे

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक