UP Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। यूपी में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन है। इस बार यूपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं मतगणना के बीच नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है।   

Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लगातार बढ़त, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें

रवि किशन का सामने आया बयान 

इस बीच दिग्गजों के बयान भी सामने आ रहे है। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, “पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हमारे द्वारा जो जनता की सेवा हुई, जनता उसका प्रसाद दे रही है। सभी लोगों का दिल से धन्यवाद अभी और आगे बढ़त होगी।” बता दें कि रवि किसन गोरखपुर सीट से इस वक्त आगे चल रहे है। 

निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट पर कांग्रेस प्रत्याशी का बयान 

इधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट पर कहा, “ये जानबूझ कर दिखाया गया है कि ऐसा एग्जिट पोल दिखाओ जिससे लगे कि हमारी सरकार बन रही है तो शेयर मार्केट बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ये पैसे के खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने लोगों से पैसे लगवा रखे हैं और अब पैसे निकाल कर घर बैठे गए। ये साबित करता है कि इनकी सरकार जा रही है। इन्होंने फेक एग्जिट पोल कराकर अपना पैसा सुरक्षित कर लिया और अब आम जनता परेशान हो रही है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H