हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के हिसाब से एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की वापसी हो गई है. इसके साथ ही पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है. इसके साथ ही पार्टी ने नौ जून को नायडू के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा कर दी है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तेलुगु देशम दो सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, वहीं 130 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह से जनसेना पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है, और 19 सीटों पर आगे चल रही है. जगनमोहन रेड्डी की पार्टी युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) 16 सीटों पर और भाजपा 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही 13 मई को विधानसभा के लिए मतदान हुआ था. वाईएसआरसीपी ने अकेले सभी 174 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि टीडीपी ने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने 21 सीटों पर और भाजपा ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
एनडीए के बने संयोजक
टीडीपी ने न केवल आंध्र प्रदेश विधानसभा में बल्कि लोकसभा चुनाव में भी जोरदार प्रदर्शन किया है. आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में से टीडीपी 16 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं YSRCP 4 सीटों पर, भाजपा 3 सीटों पर और जनसेना पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है. इस तयशुदा जीत के साथ प्रदेश की राजनीति में वापसी के साथ चंद्रबाबू नायडू की राष्ट्रीय राजनीति में भी वापसी हो गई है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे चर्चा की. इसके बाद उनके एनडीए के संयोजक बनने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक