Saharanpur Results 2024: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग जारी है। वहीं रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल से 95 हजार 491 वोट से आगे चल रहे है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे है और कह रहे है कि आपकी दुआ से इलेक्शन जीत गया, इंशाअल्लाह।

Election Result 2024: उलटा पड़ा 400 पार का नारा, यूपी में कैसे बिगड़ा भाजपा का खेल ?

इमरान मसूद की वायरल हो रही वीडियो में वह अपनी जीत के प्रति आश्वसत दिखाई दे रहे है। कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन पर वह प्रियंका गांधी से बात कर रहे है और उनके कह रहे है कि आपकी दुआ से इलेक्शन जीत गया इंशाल्लाह।

2019 का जनादेश

बसपा के हाजी फजलुर रहमान 5,14,139 वोटों से जीते।    
बीजेपी के राघव लखनपाल को 4,91,722 वोट मिले।    
कांग्रेस के इमरान मसूद को 2,07,068 वोट मिले।    

2014 का जनादेश

बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा ने 45.89 फीसदी वोट हासिल करते हुए 3,92,213 मत हासिल किया था. उन्होंने बसपा के रवि शंकर पप्पू को 2,32,342 मतों (27.18%) के अंतर से हराया. रवि शंकर को महज 1,59,871 मत मिले. सपा और कांग्रेस इस संघर्ष में क्रमशः तीसरे और पांचवें पायदान पर रही थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H