Jammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024 Results: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती लगातार जारी है. इस बीच अनंतनाग-राजोरी और बारामुला लोकसभा सीटों के निर्णायक रुझान सामने आ गए है. जिसके मुताबिक, बारामुला सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीवार पूर्व मुख्यमंत्री और उमर अब्दुल्ला को निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद ने हरा दिया है. वहीं अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को नेशनला कांफ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद के सामने हार का सामना करना पड़ा है. उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों को जीत की बधाई दी है.
तिहाड़ जेल में बंद है इंजीनियर राशिद
बतादें कि जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को बारामूला सीट से हार झेलनी पड़ी है. उमर अब्दुल्ला को निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख ने हरा दिया है. आपको बता दें कि राशिद शेख टेरर फंडिग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है और उसने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार की हार
बारामुला सीट पर उमर अब्दुल्ला ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इंजीनियर राशिद को बधाई दी है. उमर अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट पर लिखा- “मुझे लगता है कि होनी को स्वीकार करने का समय आ गया है. उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर रशीद को बधाई. मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से जेल से उनकी रिहाई में तेजी आएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका उन्हें अधिकार है, लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात रखी है और लोकतंत्र में यही सब मायने रखता है.”
महबूबा मुफ्ती ने भी हार की स्वीकार
अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट पर पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. मुझे वोट देने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता है. हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता. मियां साहब को उनकी जीत के लिए बधाई.
जानिए कैसा है अन्य सीटों का हाल
भाजपा को उधमपुर और जम्मू सीट पर मिल रही जीत
जम्मू और उधमपुर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं. ऐसे में दोनों सीटों पर भाजपा हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही है. इसे लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह मेहदी ने बनाई बढ़त
श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह मेहदी 98510 वोट मिले हैं और वह 54884 से आगे चल रहे हैं. पीडीपी के वाहिद पर्रा को 43626 मिले हैं और अशरफ मीर को 21538 मिले हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक