Lok Sabha Election Results 2024: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है। अल्मोड़ा, हरिद्वार, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर, टिहरी-गढ़वाल और गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। हैट्रिक जीत मिलने के बाद प्रत्याशी, पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हालांकि, अभी तक जीत की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को शिकस्द दी है। हरिद्वार सीट ने बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह ने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत हराया है। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट से बीजेपी के अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को शिकस्त दी है। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से भाजपा के अनिल बलूनी ने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को हराया है।
वहीं, टिहरी-गढ़वाल सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को शिकस्त दी है। गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा सीट ने बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह पर दांव लगाया था, जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम के बेटे वीरेंद्र रावत मैदान में उतारा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि