बिलासपुर- छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद से ही बिलासपुर सीट भाजपा का अभेद गढ़ रही है जिसे कांग्रेस अब तक भेद नहीं पाई है. बीते 20 सालों से बीजेपी इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करती आई है. अमर अग्रवाल ने यहां से चार बार विधानसभा चुनाव जीते हैं और अब पांचवी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. यह सीट कांग्रेस के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है. इस बार भी इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
कौन-कौन है मैदान में-
बीजेपी- अमर अग्रवाल
कांग्रेस- शैलेष पांडे
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी- बृजेश साहू
आम आदमी पार्टी- शैलेष आहूजा
प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता-
अमर अग्रवाल- बीकॉम
शैलेष पांडे- बीई( मैकेनिकल )
बृजेश साहू- एमए
शैलेष आहूजा- एल.एल.बी, एल.एल.एम, पीएडी
मतदाता-
कुल मतदाता- 215926
महिला मतदाता- 107450
पुरुष मतदाता- 108467
दिव्यांग मतदाता- 443
2013 विधानसभा चुनाव
अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 72,255
वानी राव, कांग्रेस, कुल वोट मिले 56,656
क्या है जनता का स्थानीय मुद्दा-
सीवरेज का मुद्दा- सीवरेज का मुद्दा इस चुनाव में गरमाया हुआ है. जगह-जगह सड़कें खोदी गई जिससे कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए. धुल की वजह से लोगों को सांस की तकलीफ बढ़ गई है.
सड़क व्यव्यस्था की बदहाली- सड़कों का खस्ता हाल है जिससे जनता परेशान है.
सफाई का मुद्दा- तंग गलियों और गंदगी का मुद्दा जनता उठाती आई है.
नालियों का मुद्दा- बारिश में शहर के नालियां लबालब हो जाती हैं हर जगह नालि का पानी उफन कर बाहर आ जाता है.
क्या कहता है चुनावी समीकरण-
चुनावी समीकरण की अगर बात की जाए तो यहां बीजेपी कांग्रेस का सीधा मुकाबला है.
बीजेपी- बीजेपी ने इस सीट पर अपने अजेय प्रत्याशी अमर अग्रवाल को टिकट दिया है. माना जाता है कि इस सीट पर अमर अग्रवाल को हराना बेहद मुश्किल काम है.वर्तमान में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने क्षेत्र में विकास के कई काम किए हैं. इसलिए बीजेपी ने एक बार फिर से इस सीट पर अमर को उतारा है.
कांग्रेस- कांग्रेस की बात करें इस सीट से कांग्रेस ने शैलेष पांडे पर अपना दांव लगाया है. आपको बता दें कि शैलेष पांडे सी.वी रमन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार थे और करीब साल भर पहले अपना इस्तीफा देकर कांग्रेस में आये थे. अमर अग्रवाल के खिलाफ साल भर से सक्रिय होने के कारण कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया है. शैलेष पांडे के मृदुभाषी और सरल व्यक्तित्व के चलते जनता के बीच इनकी पकड़ अच्छी है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने इस सीट पर बृजेश साहू को उतारा है. साहू समाज के प्रत्याशी को टिकट दिए जाने से क्षेत्र के साहू समाज के वोट जनता कांग्रेस को मिल सकते हैं जिससे वोटों का बंटवारे की संभावना जताई जा रही है.
आम आदमी पार्टी- आम आदमी पार्टी ने शैलेष आहूजा को मैदान में उतारा है. शैलेष पेशे से वकील हैं. सिंधी समाज के प्रत्याशी को टिकट देने से सिंधी वोट जो पहले बीजेपी के खाते में जाते थे वो अब आम आदमी पार्टी के साथ बंटने की संभावना जताई जा रही है.
हालांकि इस सीट पर हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होता है. इस बार भी दोनों पार्टियों के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने यहां जाति समीकरण खेलकर वोट काटने का काम किया है. अगर हार जीत का प्रतिशत देखा जाए तो यह लगभग 60-40 प्रतिशत है.