बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने बीजेपी के टिकट से इस बार का लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें एक्ट्रेस को जीत हासिल हो गई है. राजनीति में अपनी कामयाबी को देखते हुए अब कंगना रनौत (Kangna Ranaut) एक्टिंग से छोड़ सकती हैं. खुद एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वो चुनाव जीती, तो बॉलीवुड से किनारा कर लेंगी.
बता दें कि कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा था, ‘फिल्मी दुनिया झूठ है, यह एक नकली बुलबुले की तरह चमकदार दुनिया है जो ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए है.’
एक्टिंग और राजनीति को एक साथ कैसे बैलेंस करेंगी इस सवाल पर एक्ट्रेस ने बताया कि वे किसी एक काम पर ही फोकस करेंगी. कंगना ने कहा था कि अगर ने चुनाव जीत जाती हैं तो वे धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो जाएंगी और राजनीति पर ही फोकस करेंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपनी कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर कमिटेड हैं और वे उन्हें पूरा करके ही बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी.
एक्ट्रेस ने जीत के बाद एक पोस्ट कर जनता को शुक्रिया भी कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और बीजेपी पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक