Khoonti Loksabha Chunav Result 2024: झारखंड के खूंटी लोकसभा में मतगणना पूरी हो गई है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव हार गए. कालीचरण मुंडा ने उन्हें 1 लाख 49 हजार मतों से अधिक से शिकस्त दी है. बता दें, इस बार खूंटी लोकसभा में कुल 69.93 प्रतीशत मतदाताओं ने वोट दिए हैं. इस बार खूंटी सीट पर 7 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड की 8 सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है. वहीं कांग्रेस की 2 और जेएमएम की 3 सीटों पर जीत के साथ इंडिया गठबंधन ने कुल 5 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा गिरिडीह लोकसभा सीट पर आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. इस तरह झारखंड की 14 सीटों में से 8 पर NDA, 5 पर इंडिया गठबंधन और 1 पर आजसू ने जीत दर्ज की है.
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू हुआ और 1 जून तक 7 चरणों में संपन्न हुआ. वहीं झारखंड में 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. जिसके बाद आज देशभर में चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं और यह पता चलने वाला है कि देश की सत्ता की बागडोर जनता किसे सौंपने वाली है.
बता दें, प्रदेश में कुल 2.58 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने वोट दिये हैं. यानी चार चरणों में राज्य के कुल 66.19 प्रतीशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर 244 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसका फैसला आज सामने आया है.
सभी सीटों पर दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों के विवरण कुछ इस प्रकार हैं(Lok Sabha Election Result 2024).
चार चरणों में हुआ मतदान (Lok Sabha Election Result 2024)
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव चौथे, पांचवे, छहवें और सातवें चरण में मतदान संपन्न हुई.
- चौथे चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदग्गा और पलामू सीट पर वोटिंग हुई.
- पांचवे चरण में 20 मई को तीन सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग पर मतदान हुआ.
- छठवें चरण में 25 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह सीट के लिए वोटिंग हुई.
- आखिर में सातवें चरण में 1 जून को गोड्डा, दुमका और राजमहल में वोटिंग संपन्न हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक