Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी (BJP) को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में लोकसभा चुनाव रिजल्ट (Lok Sabha Election Result) के बाद देश के साथ-साथ बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में आज NDA और INDIA अलायंस की बैठक होने जा रही है। NDA की बैठक में शामिल होने सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे। वहीं दिल्ली में बैठक से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार पटना में सीएम हाउस में नीतीश मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत तमाम नेता मौजूद हैं।

Winner Ministers List: अमित शाह-राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत MODI सरकार के 21 मंत्रियों ने दर्ज की जीत, जानें लिस्ट में कौन-कौन

बुधवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं। वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी दिल्ली आ रहे हैं. दोनों नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश सुबह 10:30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने तेजस्वी यादव भी उसी फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ान भड़ेंगे।

Loser Ministers List: स्मृति ईरानी-अर्जुन मुंडा समेत MODI सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद, जानें लिस्ट में कौन-कौन

बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। अब सवाल सरकार बनाने का है। BJP अपने बूते बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन उसकी NDA ने 292 सीटें जीत ली हैं। यानी बहुमत से 20 ज्यादा।दूसरी तरफ 234 सीटों वाला इंडिया एलायंस भी सरकार बनाने की जुगत में है, लेकिन पलड़ा NDA का भारी है। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं।

देश के ‘दिल’ पर बीजेपी का कब्जाः दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज की, सबसे बड़ी जीत चंदोलिया की… जानें- क्या बना रिकॉर्ड

बिहार में एनडीए को मिली 30 सीटें

आपको बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 12 जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 12-12 सीटें मिली हैं जबकि एनडीए की सहयोगी पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (S) को एक सीट मिली है। वहीं लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 4 सीटें मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस को तीन और लेफ्ट पार्टी को दो सीटें मिली हैं. पूर्णिया की सीट निर्दलीय पप्पू यादव के खाते में गई है।

Lok Sabha Result 2024 Live: 400 पार के नारे की निकली हवा, BJP को 300 पार करने में छूट रहे पसीने, 10 साल बाद कांग्रेस 100 सीटों के पार, जानें सभी राज्यों का हाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H