Jaipur Rural Election Result 2024: कोटपूतली. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह विजयी घोषित किए गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर रही और मुकाबला बेहद रोचक नजर आया.

बेहद कम वोटों के अंतर से हुई हार-जीत के कारण इस सीट पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी रही. वर्ष 2003, 2008 और वर्ष 2013 में शाहपुरा से विधायक रहे राव राजेन्द्र सिंह का मुकाबला राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल चोपड़ा से था. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके राव राजेन्द्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 1605 मतों के अंतर से पराजित किया है.

जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी रही कृष्णा पूनियां को 3 लाख 89 हजार 403 मतों के अंतर से पराजित किया था, जबकि इससे पहले वर्ष 2014 में राठौड़ ने 3 लाख 32 हजार 896 मतों के अंतर से कांग्रेस दिग्गज डा. सीपी जोशी को हराया था और केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बने थे. अबकी बार भाजपा ने प्रत्याशी बदलकर एक बार फिर राव राजेन्द्र सिंह पर विश्वास जताया था. इस चुनाव में राव राजेन्द्र ने कुल 6 लाख 17 हजार 877 बोट लेकर कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 1615 मतों के अंतर से पराजित किया है. कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें शेष रहे बीएसपी के हनुमान सहाय को 3850, आरपीओआई के अजय भट्ट को 948, आरटीआरपी के आदित्य प्रकाश शर्मा को 666, रासद के योगी जितेन्द्र नाथ को 562, एपीओआई के डॉ. दशरथ हिनूनिया को 2681, बीटीसी के एडवोकेट हरिकिशन तिवारी को 545, निर्दलीय रामसिंह कसाना को 3707, कहानवी बोहरा को 1711, डॉ. रामरुप मीणा को 1604, नेहासिंह गुर्जर को 1407, प्रकाश शर्मा को 1040, देवहंस को 941, डॉ. ओमसिंह मीणा को 734 मत मिले हैं.

राव राजेन्द्र को 48.96 फीसदी मत चुनाव में जयपुर ग्रामीण सीट पर पोस्टल बैलेट समेत कुल 12 लाख 62 हजार 54 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह को कुल 48.96 फीसदी तथा कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को 48.83 फीसदी मत मिले हैं.

सिर्फ दो विस क्षेत्र से मिली बढ़त

भाजपा के राव राजेन्द्र सिंह को जयपुर ग्रामीण के आठों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा और फुलेरा से ही बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने शेष सभी 6 सीटों पर राव राजेन्द्र सिंह को परास्त किया है. राव राजेन्द्र को सर्वाधिक मत झोटवाड़ा क्षेत्र से 1 लाख 70 हजार 377 तो सबसे कम कोटपूतली से 50 हजार 169 मत मिले हैं. राव ने झोटवाड़ा के बाद फुलेरा क्षेत्र से बढ़त पाई है. चौपड़ा ने इन क्षेत्रों में राव को हरायाः कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 6 विधानसभा क्षेत्रों से अनिल चोपड़ा ने भाजपा प्रत्याशी को पराजित करने में कामयाबी पाई है. चोपड़ा की विधानसभावार बढ़त देखें तो उन्होंने कोटपूतली से 68 हजार 195, शाहपुरा से 78 हजार 446, आमेर से 87 हजार 921, जमवारामगढ़ से 74 हजार 560, बानसूर से 66 हजार 533 तथा विराटनगर से 62 हजार 515 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह से अधिक बढ़त पाई है.

पोस्टल बैलेट में चोपड़ा जीते

ईवीएम में पड़े कम मतों के कारण भले ही कांग्रेस प्रत्याशी चोपड़ा को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पोस्टल बैलेट में बाजी मार ली. पोस्टल वोटों की काउंटिंग में अनिल चौपड़ा को कुल 13 हजार 969 मत मिले, जबकि राव राजेन्द्र सिंह को 9 हजार 688 वोट प्राप्त हुए हैं.