Rajasthan Loksabha Result: राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर को तीन लाख 92 हजार 223 वोटों के अंतर से पराजित किया. महिमा कुमारी को कुल 7 लाख 81203 वोट मिले, जबकि दामोदर गुर्जर को तीन लाख 88 हजार 980 वोटों से संतोष करना पड़ा. यहां 12 हजार 411 वोटर्स ने नोटा का बटन दबाया. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे.
अजमेर में भाजपा की जीत, कम रहा जीत का अंतर
अजमेर लोकसभा चुनाव सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 से जीते. उन्होंने कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी को हराया. उनको 7 लाख 41 हजार 151 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उनको 4 लाख 13 हजार 685 मत मिले. पोस्टल बैलेट में भागीरथ चौधरी को 6311 मत मिले जबकि रामचन्द्र चौधरी को 3786 मत मिले.
ऐसे में जीत का अन्तर भी 3 लाख 29 हजार 991 रहा. भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे. इस बार ये जीत का अन्तर कम रहा. अजमेर में 19 लाख 95 हजार 699 वोटर में से 11 लाख 90 हजार 439 ने मतदान किया था, जो 59.65% था. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अजमेर में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा. पिछली बार 67.32% वोटिंग हुई थी. गर्मी और मतदाताओं में उत्साह कम होने के कारण वोटिंग में 7.67% की गिरावट आई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jitesh Sharma Superb Catch: टीम इंडिया की ‘हीरो’ ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरान करने वाला कैच, गेंदबाज बेहद खुश
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम
- India Mobility Global Expo 2025: एंट्री मुफ्त,पास के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं, जानें कैसे…
- रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर MP सरकार की पहल, क्रेडाई के सुझावों पर उच्चस्तरीय समिति का किया गठन