हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मेहनत की है। गांव-गांव पैदल चले…जिसका फायदा विपक्ष को चुनाव में मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है।

अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के पूर्व राष्ट्र महासचिव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद राहुल गांधी की तारीफ की है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी ने जमकर मेहनत की है। गांव-गांव पैदल चले हैं और जमकर जिम भी की है। विपक्ष मजबूत भी होना चाहिए। जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए।

शिवराज, सिंधिया, फग्गन, VD, मोदी कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह ? MP में क्लीन स्वीप का मिलेगा फायदा, एक महिला को भी मिल सकता है स्थान

यूपी में आए नतीजों को लेकर क्या बोले मंत्री?

इंडिया गठबंधन को यूपी में मिले समर्थन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस पर हम समीक्षा करेंगे। मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप को लेकर सभी ने मेहनत की है। छिंदवाड़ा कलस्टर का मुझे प्रभार दिया था जिस पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H