कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा. राउज एवेन्यू स्थित ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी है. बुधवार को वर्चुअल पेशी के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 19 जून तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका और अंतरिम जमानत याचिका अभी कोर्ट में लंबित है.
अरविंद केजरीवाल को ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को CM ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी और कहा कि वो 2 जून को सरेंडर करें.
अंतरिम जमानत के दौरान ही स्वास्थ्य का हवाला देते हुए CM केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की अपील की. इसके लिए उन्होंने बाद में राउज एवेन्यू कोर्ट में भी याचिका दाखिल की. सुनवाई के दौरान ED ने उनकी याचिका का विरोध किया. अब अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक