चंकी बाजपेयी, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर सबको चौंका दिया। इस चुनाव के दौरान इंदौर में दो बड़े रिकॉर्ड बने। पहला नोटा (NOTA) का और दूसरा भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को 12 लाख 12 हजार से ज्यादा वोट मिलने का। चुनाव के बाद बीजेपी प्रत्याशी को इंदौर (Indore) में इतने ज्यादा वोट मिलने का श्रेय कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अक्षय कांति बम को दिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर को मिली पौने बारह लाख की जीत में अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) का महत्वपूर्ण योगदान है।
दरअसल आज इंदौर में बावड़ियों के संरक्षण के कार्यक्रम में अक्षय कांति बम और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। इस दौरान अपने भाषण के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को पौने बारह लाख की जीत मिली है। उसमें अक्षय कांति का बहुत साहसिक निर्णय था। शंकर लालवानी इतने ज्यादा वोट से जीते हैं जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।
BJP के नवनिर्वाचित सांसदों को हाईकमान ने बुलाया दिल्ली, आनन-फानन में रवाना हुए माननीय
देशभर में चर्चा का विषय बनी इंदौर लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव में इंदौर सीट पूरे देश में चर्चा की विषय बन गई है। यहां पर नोटा ने सबसे अधिक वोट लिए। वहीं इस सीट पर शंकर लालवानी ने एक बार जीत हासिल की है। 11 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से लालवानी जीते हैं। उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में 12 लाख 12 हजार से ज्यादा वोट मिले।
बकरों ने रैंप पर बिखेरा जलवा: 177 किलो का ‘King’ बना शो स्टॉपर, 21 लाख में बिका…
अक्षय कांति बम ने आखिरी दौर में वापस लिया था नामांकन
गौरतलब है कि इंदौर से शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस से प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने नामांकन के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया था। इसके चंद घंटों बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। हालांकि कांग्रेस ने उनका कड़ा विरोध भी किया और चुनाव में नोटा का समर्थन करने के लिए लोगों से अपील की थी। जिसका असर भी हुआ। लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ नोटा के पक्ष में मतदान किया था। बता दें कि यहां से नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक