अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गाय को बचाने गहरे कुएं में उतरे 3 ग्रामीणों की एक-एक कर मौत हो गई। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस दुर्घटना से गांव में शोक का माहौल है।
दरअसल जिले के नागौद थाना अंतर्गत उमरी गांव में कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए 3 ग्रामीण उतरे थे। लेकिन दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए तो उन्हें निकालने के लिए 2 और ग्रामीण कुएं में उतरे। मगर अंदर गैस से घुटन के चलते वो बाहर आए और बेहोश हो गए। तब तक नागौद थाना प्रभारी ने अपने बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर 220 चेन माउंटेन की मदद से रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला और नागौद सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
नागौद एसडीएम एपी द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल से सभी मृतकों के शव मर्चुरी भेज दिए गए हैं। मृतकों के नाम विष्णु दहायत, रामरतन दहायत, अशोक सिंह पिता बताया जा रहा है जो उमरी थाना नागौद के निवासी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक