शिखिल ब्यौहार, भोपाल. लोकसभा चुनावी परिणाम के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है. इसी बीच विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा स्पष्ट तौर पर कहा है कि पार्टी को लेकर पूरे प्रदेश में बदलाव की आवश्यकता है. चुनावी परिणाम हमारे अपेक्षाकृत परिणाम नहीं हैं. क्या कमी रही पार्टी भी मंथन कर रही है, नेता भी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जीतू पटवारी के कार्यकाल पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हमारे अपेक्षाकृत परिणाम नहीं हैं. 15 सीटों पर मजबूती से लड़े और कई सीटों पर बराबर की स्थिति थी. क्या कारण रहे हैं, क्या कमी रही, पार्टी भी मंथन कर रही है नेता भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हार के फैक्टर कई होते हैं. उम्मीदवार हो भितरघात हो. कैंपिंग भी किसी प्रकार से की गई है, इस सब बिंदुओं पर चर्चा होगी.

संगठन में बदलाव होना चाहिए: नेता प्रतिपक्ष

उमंग सिंघार ने प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की ओर संकेत किया है. उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव होना चाहिए. पूरे प्रदेश में बदलाव की आवश्यकता है. ग्वालियर, मुरैना समेत कई ऐसी सीट जहां से युवा उम्मीदवार थे. अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को चार-पांच महीने मिले, उनके कार्यकाल पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. दो या तीन साल मिलते तो कुछ का पता अभी स्थिति में यह ठीक नहीं है.

BJP अब जमीन पर रहेगी: नेता प्रतिपक्ष

सिंघार ने NDA के सरकार बनाने को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए दावा पेश कर रही हैं. सरकार बना रहे हैं. बीजेपी अब जमीन पर रहेगी. दूसरों के कंधे पर… लोकतंत्र की हत्या न करें. हमने भी मुद्दों को उठाया. देश की जनता धन्यवाद.. कांग्रेस और विपक्ष अपना दायित्व पूरी ताकत से निभायेगा.

गौरतलब है कि बीजेपी ने सभी 29 और कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जबकि खजुराहो सीट पर सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया था.

देश के सबसे युवा सांसद: पहली बार लड़े लोकसभा चुनाव और BJP के दिग्गजों को दे दी मात, 2 लंदन रिटर्न…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H