Rajasthan Weather News: राजस्थान में आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर जारी है। नये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। राजस्थान में बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौरा जारी रहा।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है। इसी के साथ ही 6 से 8 जून को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां और कोटा में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय