अनिल सक्सेना, रायसेन। आदमखोर टाइगर का रेस्क्यू करने कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम रायसेन पहुंची है। 40 सदस्यीय फॉरेस्ट टीम पांच हाथियों पर सवार होकर सामान्य वन मण्डल के जंगलों में बाघ का रेस्क्यू करेगी। बाघ का मूवमेंट कैमरे में कैद होते ही हाथियों पर सवार होकर उसे पकड़ा जाएगा।
दरअसल, लगभग 20 दिन पहले ही तेंदूपत्ता तोड़ने गए 55 वर्षीय मनीराम जाटव का इस बाघ ने शिकार किया था। बाघ अभी भी जंगल में ही है, जिसकी वजह से यह किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मीडिया को भी नहीं जाने दे रही है। टीम की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जा रही है।
डीएफओ विजय कुमार ने बताया कि टाइगर का रेस्क्यू करने के लिए कैमरे लगाए गए है। जिससे उसको ट्रैक किया जा सके। जल्द ही बाघ का रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जंगलों में विचरण न करें, अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी काम है तो चार से पांच का ग्रुप बनाकर जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक