Narendra Modi Oath Ceremony: जानिये नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में चीन-PAK को क्यों नहीं मिला न्योता?

नरेंद्र मोदी आठ जून, 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन पांच से नौ जून, 2024 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

शपथ ग्रहण प्रोग्राम में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस समेत कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित करेगा.

सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को समारोह में बुलाया गया है.

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी शपथ समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.

वहीं चीन, पाकिस्तान को समारोह के लिए फिलहाल न्योता नहीं गया है.

जीत के बाद दुनिया भर के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चुप्पी साधे रहे.

मोदी कैबिनेट 3.0: MP के इन 5 दिग्गजों को केंद्र में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी