लखनऊ. लोकसभा चुनाव के आए परिणाम में उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर हुआ है. 80 सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी आधे का आकड़ा भी नहीं छू पाई. ऐसे में अब केंद्र सरकार में यूपी की भागीदारी भी कम होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
दरअसल, यूपी में कम सीटें आने की वजह से बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई. परिणाम स्वरूप अब भाजपा अपने अकेले दम पर सरकार बनाने में विफल साबित हो रही है. जिसके चलते केंद्र सरकार में यूपी की भागीदारी कम हो सकती है.
CM Yogi आज से करेंगे ‘जनता दर्शन’, समस्याओं का संज्ञान लेकर तत्काल करेंगे निराकरण
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार में मंत्री बनाने में जातीय समीकरण का ध्यान रखा जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. दिनेश शर्मा या जितिन प्रसाद मंत्री बनाए जा सकते हैं.
एक समीकरण है कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में अब कोई मंत्री पद नहीं बचा है, ऐसे में जो प्रत्याशी जीते हैं उनकी आस बंध गई है. सभी के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है.लोकसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा के हाथ से बुंदेलखंड का बड़ा हिस्सा फिसल गया है.
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और साध्वी निरंजन ज्योति भी हार चुकी हैं. ऐसे में उन्नाव के साक्षी महाराज, अकबरपुर के देवेंद्र सिंह भोले, फर्रुखाबाद के मुकेश राजपूत लगातार तीसरी जीत को लेकर चर्चा में हैं.
इन नेताओं का भी नाम चर्चा में
सतीश गौतम, अनूप वाल्मीकि, SP सिंह बघेल के नामों पर भी चर्चा तेज है. ये मंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा भोला सिंह, छत्रपाल गंगवार, विनोद बिंद, पंकज चौधरी भी नई सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं.
इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार! अखिलेश यादव ने दिया बड़ा हिंट
33 सीटों पर सिमटी बीजेपी
गौतलब है कि यूपी में 80 सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी 33 सीटों पर सिमट कर रह गई. जबकि समाजवादी पार्टी ने बंपर बढ़त बनाई तो वहीं बसपा का सूपड़ा साफ हो गया. सपा ने सबसे अधिक 37 सीट, BJP ने 33, कांग्रेस ने 6 (इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीट), RLD ने 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक